प्रतियोगिता के लिए आवेदन ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों माध्यमों से किया जा सकता है। आवेदक ऑनलाइन आवेदन को प्राथमिकता देवें।
प्रवेश पत्र ऑनलाइन ही जारी किए जाएंगे।
ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने के लिए नजदीकी ई-मित्र सेवा केन्द्र पर जाए अथवाhttps://vedicpgcollege.comपर विजिट करें।
प्रतियोगिता का आवेदन शुल्क केवल 100 रूपए मात्रहोगा।
प्रश्न पत्र में कुल 100 प्रश्न होंगे, जिसे हल करने का समय 120 मिनट रहेगा।
प्रत्येक प्रश्न समान 1 नम्बर का होगा अर्थात प्रश्न पत्र कुल 100 अंकों का होगा।
प्रश्न पत्र का निर्धारण सामान्य हिन्दी, सामान्य अंग्रेजी, सामान्य ज्ञान,कम्प्युटर, गणित एवं तर्कशक्ति,सामान्य विज्ञान व समसामयिक (CurrentG.K.) में से किया जाएगा।
प्रतियोगिता में ऋणात्मक अंकन अथवा नेगेटिव मार्किंग 1/4 रहेगी।
प्रतियोगिता में केवल कक्षा 11वीं व 12वीं के (कला वर्ग,विज्ञान वर्ग व वाणिज्य वर्ग ) के अध्ययनरत विद्यार्थी ही भाग ले सकते हैं।
कक्षा 12वीं उतीर्ण वे विद्यार्थी भी आवेदन कर सकते हैं, जो किसी भी संस्थान में नियमित अध्ययनरत नहीं हो व 2 साल से अधिक का गैप नहीं है, (लड़कियों के लिए गैप की शर्त लागू नहीं है।)
प्रतियोगिता का उत्तर-पत्रक ओएमआर शीट होगी।
परीक्षा केंद्र वैदिक महाविद्यालय रावतसर होगा।
परिणाम में एक ही स्थान पर एक से अधिक प्रतिभागी होने की स्थिति में उस स्थान की इनामी राशि को उन प्रतिभागियों को 10वीं कक्षा के प्राप्तांकों के आधार पर बांटा जाएगा।
प्रतियोगिता में शीर्षप्रथम पुरस्कार इलेक्ट्रिक स्कूटी द्वितीय पुरस्कार लैपटाप तृतीय पुरस्कार LED TV व इनके अलावा 4से10 प्रतिभागियों को चाँदी के सिक्के , 11 से50 प्रतिभागियों को बैग, 51 से 100 प्रतिभागियों को दीवार घड़ी एवं 100 से400 प्रतिभागियों को पेन व प्रशस्ति पत्र पुरस्कार स्वरूप दिए जाएंगे।
किसी भी विवाद एवं विरोधाभाष की स्थिति में आयोजन कमेटी का निर्णय अंतिम होगा।
किसी भी प्रकार की समस्या समाधान व जानकारी के लिए सम्पर्क करें, 81079-69222, 8104269214 या support@vedicpgcollege.com
नोट :-प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी विद्यार्थियों को वैदिक पीजी महाविद्यालय में बी.ए./बी.एस.सी. में प्रवेश लेने पर फीस में 60% की विशेष छूट रहेगी।